मंडीः धर्मपुर विकास खंड की समस्त 54 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 7 अप्रैल को मतदान होगा. इसके साथ ही धर्मपुर की सदोह, गोपालपुर की बरच्छवाड़, द्रंग की बथेरी, सुन्दरनगर की सलापड़ तथा अरठी, चौंतड़ा की संगनेहड़ तथा करसोग विकास खंड की मनोला नरास पंचायतों की खाली रह गई सीटों के लिए भी चुनाव 7 अप्रैल को होंगे. मतदान सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा. राज्य चुनाव आयोग के चुनावों की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायतों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
22 से 24 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 22 से 24 मार्च तक सुबह 11 से सायं 3 बजे तक नियुक्त अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 25 मार्च को सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी. 27 मार्च को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.