मंडी: निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम सदर नवेदिता नेगी ने नगर निगम मंडी के सभी पात्र मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित कराने की अपील की है. इस दौरान सूची को अपडेट करने के साथ, गलत प्रविष्टियों को हटाने के अलावा पहली जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे.
एसडीएम सदर नवेदिता नेगी ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में 16 फरवरी तक मतदाता सूची निरीक्षण के लिए निःशुल्क उपलब्ध है. मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी पोलिंग बूथ पर भी 2 से 9 फरवरी तक मतदाता सूची आम लोगों के निरीक्षण के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी.
26 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11 फरवरी को मतदाता सूचियां प्रारूप में प्रकाशित की जाएंगी, जबकि 16 फरवरी तक आम नागरिक दावे तथा आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं . 26 फरवरी, 2021 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा.
निवेदिता नेगी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए वार्ड स्तर पर मतदाता सहायता टीमें बनाई गई हैं. लोग इनसे वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने अथवा हटाने व मतदाता सूची से जुड़ी अन्य जानकारियों तथा कार्यों के लिए संपर्क कर सकते हैं.
इन नंबरों पर करें संपर्क
मतदाता सूची के संबंध में खलियार वार्ड के लिए गठित मतदाता सहायता टीम के मान सिंह के मोबाइल नम्बर 7018008021 तथा वंदना के मोबाईल नम्बर 9559717084, पुरानी मंडी वार्ड के लिए सुनीता शर्मा के मोबाइल नम्बर 9418610806, पड्डल वार्ड के लिए राहुल के मोबाइल नम्बर 9882860011 व नीरज गुप्ता के मोबाईल नम्बर 8580877801.
नेला वार्ड के लिए पूर्ण चंद के मोबाईल नम्बर 7018247781 व बुधि प्रकाश के मोबाइल नम्बर 8580899010, मंगर्वाइं वार्ड के लिए सतीश कुमार के मोबाइल नम्बर 9418725249, सन्यारड़ वार्ड के लिए ललित के मोबाइल नम्बर 8219177823, तल्याहड़ वार्ड के लिए हेमंत के मोबाइल नंबर 9418333223 व मनसा के मोबाइल नम्बर 8219964364.
पैलस कॉलोनी-1 वार्ड के लिए गरिमा के मोबाइल नम्बर 8219552239, पैलस कॉलोनी-2 वार्ड के लिए सुख राम के मोबाइल नम्बर 9418616191 व प्रवीना के मोबाइल नम्बर 7018781524, सुहड़ा वार्ड के लिए सुरेश कुमार के मोबाइल नम्बर 9418491282, समखेतर वार्ड के लिए दीपक के मोबाइल नम्बर 7018563187.
भगवाहन वार्ड के लिए जागृति के मोबाइल नम्बर 8628060723 तथा थनेहड़ा वार्ड के लिए कुमारी ईशा के मोबाइल नम्बर 8352935885, बैहना वार्ड के लिए तारा देवी के 7018859381 और दौहंधी वार्ड के लिए बेसर सिंह के 9817167333 व जोगेंद्र पाल के 8219411150 पर संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः10वीं की परीक्षा देगा 5वीं का छात्र, अपने से बड़े बच्चों को पढ़ाता है 'लिटल मास्टर' लवजोत