हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिवरात्रि महोत्सव में कोविड के बारे में जागरूक करेंगे स्वयं सेवी, कोरोना नियमों की उल्लंघना पर कटेगा चालान - mandi latest news

मंडी जिला प्रशासन लोगों को कोरोना से बचाव को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयासों में जुटा है. इस उद्देश्य से स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के 50 सर्व स्वयं सेवियों की सेवाएं ली जाएंगी. ये स्वयंसेवी पड्डल मैदान में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल को लेकर जागरूक करेंगे.

all-volunteers-will-be-aware-about-the-rescue-from-corona
फोटो

By

Published : Mar 10, 2021, 11:00 PM IST

मंडीः मंडी जिला प्रशासन लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष प्रयासों में जुटा है. इस उद्देश्य से स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के 50 सर्व स्वयंसेवियों की सेवाएं ली जाएंगी. ये स्वयंसेवी पड्डल मैदान में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल को लेकर जागरूक करेंगे.

कोविड नियमों की उल्लंघना पर कटेंगे चालान

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बुधवार को इन 50 सर्व स्वयंसेवियों की आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि यह स्वयंसेवी पड्डल मैदान सहित सेरी मंच, माधवराय परिसर, चौहटा बाजार सहित शहर के अन्य स्थानों पर 11 मार्च से महोत्सव की गतिविधियां सम्पन्न होने तक लोगों को मास्क पहनने और कोविड से संबंधित अन्य गतिविधियों बारे में लोगों को जानकारी देंगे. उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के नियमों की अवहलेना करने वालों के चालान काटने के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवानों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए है.

वीडियो

बता दें कि मंडी शिवरात्रि महोत्सव 11 मार्च से शुरु होगा, जो सात दिनों तक चलेगा. देव आस्था के इस अनूठे संगम को देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ शिवरात्रि पर्व में उमड़ती है, कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने वाला यह महोत्सव प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा.

पढ़ें:चंबा: तीसा में गहरी खाई में गिरी बस, अभी तक 9 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details