हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बल्ह में बनने वाले एयरपोर्ट के खिलाफ उठे विरोध के सुर, CM से 'मिनी पंजाब' को न उजाड़ने की गुहार - मिनी पंजाब के नाम से मशहूर बल्ह}

बल्ह एयरपोर्ट के विरोध में बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति' ने एडीएम मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजा है. समिती ने मुख्यमंत्री बल्ह की जगह कहीं ओर एयरपोर्ट बनाने की मांग की है.

बल्ह में बनने वाले एयरपोर्ट के खिलाफ उठे विरोध के सुर.

By

Published : Nov 25, 2019, 6:05 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह एयरपोर्ट के खिलाफ एक बार फिर विरोध के सुर उठने लगे हैं. मंडी में 'बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति' ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से बल्ह में हवाई अड्डा न बनवाने की मांग उठाई है. इसके लिए समिति ने एडीएम मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजा है.

मांग पत्र के माध्यम से 'बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति' ने सरकार से बल्ह घाटी को बचाने की गुहार लगाई है. समिति का विचार है कि बल्ह कृषि व व्यापारिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है और ऐसे में एक तरफ जहां हवाई अड्डा बनने से लोग विस्थापित तो होंगे ही दूसरी ओर बल्ह की उपजाउ भूमि का भी अधिग्रहण होगा.

वीडियों.

समिति के अनुसार जिस स्थान को एयरपोर्ट बनाने के लिए चुना गया है. वह घनी आबादी वाला इलाका है और ऐसे में लोगों को अपनी जमीन और घरों से हाथ धोना पड़ेगा. समिति ने सरकार से आग्रह किया है कि मिनी पंजाब के नाम से मशहूर बल्ह की सुंदरता बचाई जाए और किसी अन्य स्थान पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जाए.

'बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति' के अनुसार मंडी के बल्ह में शुरूआत से ही वे एयरपोर्ट का विरोध करते आ रहे हैं,लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. समिति का कहना है कि एयरपोर्ट बनाने की योजना के बाद बल्ह के किसानों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है, जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details