मंडी: ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ मंदिर में शिवलिंग का रीवा महामृत्युंजय महादेव के रूप का श्रृंगार किया गया. रीवा महामृत्युंजय महादेव का मंदिर मध्यप्रदेश में स्थित है. महामृत्युंजय महादेव के दर्शनों के लिए भक्तों की कतारें लगी रहीं. पिंडी पर अब तक करीब 50 किलो मक्खन चढ़ाया जा चुका है. मक्खन से बने शिवलिंग की उंचाई करीब तीन फुट तक पहुंच गई है.
बाबा भूतनाथ के पुजारी महंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थित महामृत्युंजय का इतिहास बेहद प्राचीन है. भगवान महामृत्युंजय का मंदिर रीवा का प्रमुख देव स्थान है. इस मंदिर का निर्माण तत्कालीन रीवा नरेश महाराज भाव सिंह ने सन् 1675-1694 के बीच करवाया था.