हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाबा भूतनाथ मंदिर में हुए माता बृजेश्वरी के दर्शन, शिवलिंग पर चढ़ा 80 किलो मक्खन

ऐतिहासिक मंदिर बाबा भूतनाथ में शिवलिंग पर चढ़े माखन में 18वें दिन कांगड़ा स्थित शक्तिपीठ माता बृजेश्वरी के रूप में श्रृंगार किया गया है. 21 फरवरी को बाबा भूतनाथ की पिंडी से माखन का लेप हटाया जाएगा. इसके बाद बाबा भूतनाथ की पिंडी का जलाभिषेक किया जाएगा और शिवरात्रि महोत्सव का आगाज शुरू होगा.

Baba Bhootnath Temple
बाबा भूतनाथ मंदिर में हुए माता बृजेश्वरी के दर्शन.

By

Published : Feb 8, 2020, 3:12 PM IST

मंडी: मंडी के ऐतिहासिक मंदिर बाबा भूतनाथ में शिवलिंग का मक्खन से कांगड़ा स्थित शक्तिपीठ माता बृजेश्वरी के रूप में श्रृंगार किया गया है. मंदिर में माता के दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही.

मंदिर के पुजारी महंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि तारा रात्रि से ही बाबा भूतनाथ को मक्खन चढ़ाया जा रहा है और अब तक भक्तों की ओर से बाबा भूतनाथ की पिंडी पर 80 किलो के करीब मक्खन चढ़ाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बाबा भूतनाथ का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट.

18वें दिन बाबा भूतनाथ का कांगड़ा स्थित माता मंदिर माता बृजेश्वरी के रूप में श्रृंगार किया गया है. उन्होंने कहा कि जो भक्त अपनी मनोकामना लेकर माता ब्रजेश्वरी के रूप का दर्शन करता है माता बृजेश्वरी उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं. उन्होंने कहा कि 21 फरवरी तक निरंतर बाबा भूतनाथ का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाएगा.

बता दें कि शिवरात्रि को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और 21 फरवरी को बाबा भूतनाथ की पिंडी से मक्खन का लेप हटाया जाएगा. इसके बाद बाबा भूतनाथ की पिंडी का जलाभिषेक किया जाएगा और शिवरात्रि महोत्सव का आगाज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details