हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विश्व हिंदू परिषद ने गौसदनों में पंजाब से पहुंचाया चारा, प्रवासी मजदूरों को बांटा राशन - Vishwa Hindu Parishad

विश्व हिंदू परिषद रोजाना गौसदनों को चारा भेज रही है और यह चारा पंजाब सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से मंगवाया जा रहा है. मंडी जिला में जितने भी गौ सदन हैं उन सभी को यह चारा भेजा जा रहा है ताकि वहां रह रहे पशुओं को भूखे न सोना पड़े.

Vishwa Hindu Parishad
विश्व हिंदू परिषद

By

Published : May 9, 2020, 11:46 AM IST

मंडी: लॉकडाउन की इस स्थिति में कुछ संस्थाएं ऐसी भी हैं जो दिन रात कार्य करते न सिर्फ मानवता की सेवा कर रही हैं बल्कि पशुओं के प्रति भी अपनी उदारता को दिखा रही हैं. विश्व हिन्दू परिषद ने लॉक डाउन के इस दौर में इंसानों के साथ साथ बेहसहारा पशुओं के लिए भी काम किया और उन्हें चारे की कमी नहीं आने दी.

विश्व हिंदू परिषद जिला मंडी के अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि संस्था रोजाना गौसदनों को चारा भेज रही है और यह चारा पंजाब सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से मंगवाया जा रहा है. मंडी जिला में जितने भी गौ सदन हैं उन सभी को यह चारा भेजा जा रहा है ताकि वहां रह रहे पशुओं को भूखे न सोना पड़े.

वीडियो.

हरमीत सिंह बिट्टू ने बताया कि इस कार्य में मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप शर्मा भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.परिषद द्वारा प्रवासी मजदूरों को राशन बांटा गया है और बांटा जा रहा हैं. जो मजदूर बाहरी राज्यों से यहां आकर बेरोजगार हो गए है ऐसे हजारों मजदूरों को राशन बांटा गया है.

वहीं, दुर्गा वाहिनी की सदस्यों ने घरों पर रहकर मास्क बनाए और 20 हजार से ज्यादा मास्क अभी तक जिला में बांटे जा चुके हैं. बता दें कि लॉकडाउन के इस दौर में जहां प्रवासी मजदूरों को राशन की किल्लत सामने आई. वहीं, गौसदनों में चारे की कमी आंकी जा रही थी, लेकिन इंसानों के साथ पशुओं के लिए भी विश्व हिंदू परिषद ने दिन रात मेहनत कर जरूरत पूरी करते हुए दिखा दिया कि इंसानियत अभी जिंदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details