मंडी: देश में बेजुबान पशु-पक्षियों पर हैवानियत की हदें पार की जा रही है और इन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा हैं. इन बेजुबान जानवरों पर हो रहे अत्याचारों पर विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश ने कड़ा संज्ञान लिया है. केरल में गर्भवती हथिनी को विस्फोटक से भरा अनानास खिलाकर मारने और प्रदेश के बिलासपुर जिला के डाढ़ गांव में गाय के साथ हुए क्रूरता मामले को निंदनीय करार दिया है.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांताध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि इंसानों की ओर से पशु-पक्षियों पर इस कदर अत्याचार करने की घटनाएं सामने आने से कुछ लोगों की घटिया मानसिकता उजागर हो गई है. उन्होंने कहा कि केरल में गर्भवती हथनी की हत्या की गई और उसके बाद हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक गाय के साथ हुए क्रूरता का मामला सामने आया है. उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक बताया है.
प्रांताध्यक्ष लेखराज ने कहा कि इस मामले को विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा की जिन लोगों की यह घायल गाय हैं. वह लोग बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और प्रशासन को इस घायल गाय का इलाज करवाना चाहिए. उन्होंने सरकार और प्रसाशन से आग्रह किया है कि सड़कों पर हजारों की संख्या से बेसहारा पशु घूम रहे हैं और हर रोज वाहनों के कारण पशु घायल हो रहे है.