हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VHP ने पौधारोपण कर मनाया स्थापना दिवस, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - विश्व हिंदु परिषद

विश्व हिंदु परिषद के स्थापना दिवस पर ढांगसीधार नेचर पार्क में हिंदू परिषद के सदस्यों ने पौधारोपण किया. इस दौरान परिषद ने करीब 50 पौधों को लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

Vishwa Hindu Parishad celebrated Foundation Day by planting saplings
फोटो

By

Published : Aug 12, 2020, 4:47 PM IST

मंडी:जिला में विश्व हिंदू परिषद द्वारा जन्माष्टमी और विश्व हिंदु परिषद के स्थापना दिवस के मौके ढांगसीधार नेचर पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस दौरान लगभग 50 पौधे लगाए गए. इस मौके पर मंडी वन मंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह कश्यप, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू अन्य कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया.

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि जन्माष्टमी और विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा नेचर पार्क में पौधारोपण किया गया. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा जिला के अन्य प्रखंडों में भी 15 अगस्त तक पौधारोपण किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मौके पर हरमीत सिंह बिट्टू ने लोगों से आग्रह किया है कि अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं और अपने नजदीकी पेयजल स्त्रोतों को भी साफ रखें.

बता दें कि वन मंडल मंडी में इस साल 380 हेक्टेयर भूमि में तीन लाख के लगभग पौधे रोपे जाएंगे. पौधारोपण अभियान के दौरान सरकार के साथ विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठन भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद द्वारा नेचर पार्क में पौधारोपण किया गया, जिसमें वन विभाग द्वारा भी पूरा सहयोग किया गया.

ये भी पढ़ें:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी व पिता की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details