मंडी: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला अधिकारियों को वर्चुअल प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम को मजबूत बनाना था.
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 13 अक्टूबर को इंटरनेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन डे के अवसर पर स्कूली बच्चों की ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी. सर्व के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं की जानकारी व इनसे निपटने के तरीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा.