हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में डीसी की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन, खंड विकास अधिकारियों को दिए ये निर्देश - MNREGA scheme

मंडी में शनिवार को डीसी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. इसी बीच डीसी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्रामीण विकास से जुड़े कामों में तेजी लाने के आदेश दिए.

Deputy Commissioner Rigveda Thakur
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर

By

Published : Jun 27, 2020, 7:26 PM IST

मंडी: उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने शनिवार को सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इसी बीच उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्रामीण विकास से जुड़े कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बैठक में सभी खंड विकास अधिकारियों से विभिन्न लंबित कार्यों का ब्यौरा लिया और कारण जानकर समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए, ताकि विकास के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा सके. मीटिंग में डीआरडीए के परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी हरि सिंह, जिला योजना अधिकारी मुख्य रुप से मौजूद रहे.

वीडियो.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में मनरेगा योजना के तय लक्ष्यों को हासिल करके शानदार काम किया गया है. खासकर कोरोना संकट में गरीब मजदूरों के लिए मनरेगा योजना बड़ी मददगार साबित हुई है, क्योंकि इससे 90 हजार से अधिक लोगों को गांव में ही रोजगार मिला है. उन्होंने बताया कि 48 करोड़ रुपये खर्च करके 15 लाख मानव कार्य दिवसों का सृजन किया जा चुका है, जबकि अभी 24 हजार विकास कार्य मनरेगा में चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:60 हजार की स्कूटी के लिए VVIP नंबर की 18 लाख में लगी बोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details