हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरेंद्र कंवर ने धर्मपुर में करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास, कांग्रेस पर साधा निशाना - iph minister mahendra thakur

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने धर्मपुर विधान सभा में पशु चिकित्सालय के भवन का शिलान्यास और लोंगणी में गौ सदन का भी शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने सजाऊ और लोंगणी में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में कृषि, बागवानी और पशुपालन आदि को बढ़ावा देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये की राशि पूरे देश के लिए जारी की है.

मंत्री वीरेंद्र कंवर और महेंद्र ठाकुर
मंत्री वीरेंद्र कंवर और महेंद्र ठाकुर

By

Published : Oct 18, 2020, 5:25 PM IST

धर्मपुर/मंडी:पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के सज्जाओं पिपलू में नव स्तरोन्नत पशु चिकित्सालय का शुभारंभ किया. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 89.75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस पशु चिकित्सालय के भवन का शिलान्यास और लोंगणी में 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गौ सदन का भी शिलान्यास किया.

इसके बाद उन्होंने सजाऊ और लोंगणी में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में कृषि, बागवानी और पशुपालन आदि को बढ़ावा देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये की राशि पूरे देश के लिए जारी की है ताकि किसान समृद्ध और खुशहाल बन सकें. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जब गांव आत्मनिर्भर बनेगा, तभी देश आत्म निर्भर होगा. मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के इरादे से कृषि सुधार विधेयक पास कराए जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. विपक्ष किसानों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है जबकि यह कानून बिचौलियों और दलालों के खिलाफ है और कृषि विधेयक किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होंगे.

मंत्री वीरेंद्र कंवर और महेंद्र ठाकुर.

पंचायती राज मंत्री ने बताया कि प्रदेश में विकास की गति को तेजी प्रदान करने के दृष्टिगत 400 से अधिक नई पंचायतों का गठन किया गया है ताकि कोई भी गांव विकास की दृष्टि से उपेक्षित न रहे. साथ ही धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में भी 9 नई पंचायतें बनाई गई हैं. नई पंचायतों में पद भी भरे जाएंगे और पंचायत घर भी बनेंगे.

मंत्री वीरेंद्र कंवर और महेंद्र ठाकुर.

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लोंगणी में गोशाला के निर्माण से इस क्षेत्र के सभी बेसहारा गोवंश पशुओं को आश्रय मिलेगा और बेसहारा पशुओं से होने वाले सड़क हादसों में भी कमी आएगी. सज्जाओ पिपलू में पशु चिकित्सालय के शुरुआत से क्षेत्र के पशुपालकों को अपने पशुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी. ग्रामीण आर्थिकी में पशुपालन और मत्स्यपालन जैसी गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान पशुपालन गतिविधियों से जुड़े हैं और डेयरी फार्मिंग और मत्स्य पालन को एक व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए आगे आ रहे हैं जोकि सराहनीय है. प्रदेश सरकार ने पशुपालन, डेयरीफार्म, मुर्गी और भेड़ बकरी पालन और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए अनेकों योजनाएं शुरू की हैं.

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री महेंद्र ठाकुर की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि विकास कैसे करवाया जाता है, मंत्री महेंद्र ठाकुर उसके जीवंत उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि उन्हीं के अथक प्रयासों के कारण आज धर्मपुर में चहुंमुखी विकास संभव हो पाया है. कंवर ने कहा कि किसानों की आय की बढ़ोतरी के लिए आवश्यक है कि किसानों को फसलों के विविधीकरण की ओर प्रोत्साहित किया जा सके. कंवर ने किसानों को शिवा प्रोजेक्ट अपना कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने का आह्वान भी किया.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती का मॉडल तैयार किया है. प्रदेश सरकार इन प्राकृतिक उत्पादों की राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करेगी और बड़े बड़े महानगरों में उन्हें बिक्री के लिए भेजा जाएगा. किसानों को जागरूक करने के लिए एकीकृत शिविर लगाए जाएंगे जिसमें कृषि, पशुपालन, बागवानी और मत्स्य जैसे विभाग शामिल होंगे. प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर का धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में पहुंचने पर खुशी से स्वागत किया और क्षेत्र में कृषि, पशुपालन और ग्रामीण विकास की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि धर्मपुर के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ें:9.21 करोड़ रुपये से सिरमौर के 14 गांवों का बनाया जाएगा आदर्श गांव, जानिए क्या होगा खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details