हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सही प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया और आर्थिक तंगी बने कांग्रेस की हार के कारण- वीरभद्र सिंह

वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल में भाजपा की जीत की वजह हमारी अपनी कमियां हैं. कहा कि कुछ जगहों पर सही प्रत्याशियों का चुनाव न होना और आर्थिक रूप से मदद न मिलना हारने की मुख्य वजह बना.

वीरभद्र सिंह, पूर्व सीएम

By

Published : May 26, 2019, 7:35 PM IST

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद का अनुभव है और उन्हें इसी पद पर बने रहना चाहिए. राहुल गांधी ने साफ दिल से अपना इस्तीफा दिया है, लेकिन कार्यकारिणी ने उसे स्वीकार नहीं किया है. राहुल गांधी के पद पर बने से पार्टी को अच्छा नेतृत्व मिल रहा है.

वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल में भाजपा की जीत की वजह हमारी अपनी कमियां हैं. कहा कि कुछ जगहों पर सही प्रत्याशियों का चुनाव न होना और आर्थिक रूप से मदद न मिलना हारने की मुख्य वजह बना. वीरभद्र सिंह ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लड़ती है उसके पास संसाधन होने चाहिए, मगर इस बार हमारे प्रत्याशियों को आर्थिक मदद नहीं मिली.

वीरभद्र सिंह, पूर्व सीएम

वीरभद्र सिंह ने कहा कि जयराम की गलतफहमी है कि राजनीति में कभी किसी का दौर खतम नहीं होता. एक हारता है दूसरा सत्ता में आता है. हारी हुई पार्टी भी वापस सत्ता में लौटती है. जिस तरह से जयराम सरकार केंद्र से लोन ले रही है उस हिसाब से जल्दी ही सरकार का दिवालिया हो जाएगा. अगर आम आदमी की सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली पानी के लिए कर्जा ले रहे तो तर्कसंगत है, लेकिन जब प्रशासनिक खर्चों के लिए कर्जा सरकार ले रही है वो सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details