मंडी: मुख्यमंत्री के गृह जिला में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं. सोशल मीडिया पर जोनल अस्पताल मंडी के सर्जिकल वार्ड के शौचालय का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में बताया गया है कि सर्जिकल वार्ड में महिला और पुरुष एक ही शौचालय में जाने को मजबूर हैं.
वायरल वीडियो में एक शख्स ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में घेरा है. वहीं, भारत की जनवादी नौजवान सभा ने जोनल अस्पताल मंडी में लोगों को हो रही परेशानी की कड़ी निंदा की है.
नौजवान सभा जिला सचिव सुरेश सरेवाल ने कहा कि जोनल अस्पताल में महिलाएं और पुरुष एक ही शौचालय में जाने को मजबूर हैं जो कि प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार से मांग की है कि लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं, नहीं तो नौजवान सभा आम जनता के साथ मिलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.
बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारत की जनवादी नौजवान सभा के द्वारा पहले भी जिला में दिनों दिन चरमराती स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई बार स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार को धरना प्रदर्शन के माध्यम से चेताया गया है. वहीं, इस बारे में कई बार प्रदेश सरकार को भी ज्ञापन भेजा गया है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं की और ना तो स्वास्थ्य विभाग का ध्यान है और ना ही प्रदेश सरकार इस ओर कोई ध्यान दे रही है.