हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Viral Video: सीएम के गृह जिले में मटमैला पानी पीने को मजबूर लोग, जनमंच में समस्या उठाने के बाद भी पेयजल की परेशानी - कुफरधार

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चौहारघाटी की लटराण पंचायत के कुफरधार गांव के ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हैं.

Viral Video: सीएम के गृह जिले में मटमैला पानी पीने को मजबूर लोग

By

Published : Jul 17, 2019, 3:42 PM IST

मंडी: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चौहारघाटी की लटराण पंचायत के कुफरधार गांव के ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हैं. यहां कुफरधार के बाशिंदों के लिए आईपीएच विभाग द्वारा कोई भी पेयजल योजना नहीं बनाई गई है. ऐसे में ग्रामीणों को जंगल में खड्डे खोद कर बारिश के इकट्ठे किए गए पानी से अपना गुजारा करना पड़ रहा है. इस मटमैले पानी से जहां ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते हैं. वहीं, अपने पालतू मवेशियों को भी यही पानी पिलाया जाता है,

ये भी पढ़े: क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डॉक्टर्स का टोटा, मरीज निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने को मजूबर

ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या को लेकर गत वर्ष थलटूखोड़ में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री के सामने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था. उस दौरान आईपीएच विभाग ने शीघ्र ही प्रारूप तैयार कर कुफरधार के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने का आश्वासन मंत्री के सामने दिया था, लेकिन जनमंच कार्यक्रम बीत जाने के बाद आईपीएच विभाग फिर से बेखबर हो गए.

ग्रामीणों ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से विभाग के इस लापरवाह रवैये पर कड़ा संज्ञान लेने की मांग उठाई है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि आईपीएच विभाग अब भी संजीदा होते हुए शुद्ध पेयजल उपलब्ध नही करवाता है तो मजबूरन उन्हें संघर्ष की राह तैयार करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़े: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ नाचना अधिकारी को पड़ा महंगा, वीडियो पर डीसी ने मांगा जवाब

वहीं, आईपीएच सब डिविजन पधर के एसडीओ धर्म सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीण यहां बरसात में अस्थाई सेड बना कर खेतीबाड़ी करते हैं. विभाग की यहां कोई पेयजल योजना भी नहीं है. जनमंच में ग्रामीणों ने पेयजल मुहैया करवाने की मांग उठाई थी, जिसके लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि धनराशि की स्वीकृति मिलती है तो कार्य शुरू किया जाएगा.

Viral Video: सीएम के गृह जिले में मटमैला पानी पीने को मजबूर लोग, जनमंच में समस्या उठाने के बाद भी पेयजल की परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details