मंडी: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चौहारघाटी की लटराण पंचायत के कुफरधार गांव के ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हैं. यहां कुफरधार के बाशिंदों के लिए आईपीएच विभाग द्वारा कोई भी पेयजल योजना नहीं बनाई गई है. ऐसे में ग्रामीणों को जंगल में खड्डे खोद कर बारिश के इकट्ठे किए गए पानी से अपना गुजारा करना पड़ रहा है. इस मटमैले पानी से जहां ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते हैं. वहीं, अपने पालतू मवेशियों को भी यही पानी पिलाया जाता है,
ये भी पढ़े: क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डॉक्टर्स का टोटा, मरीज निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने को मजूबर
ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या को लेकर गत वर्ष थलटूखोड़ में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री के सामने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था. उस दौरान आईपीएच विभाग ने शीघ्र ही प्रारूप तैयार कर कुफरधार के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने का आश्वासन मंत्री के सामने दिया था, लेकिन जनमंच कार्यक्रम बीत जाने के बाद आईपीएच विभाग फिर से बेखबर हो गए.