हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के साथ मिड डे मील के दौरान जातिगत भेदभाव, वीडियो वायरल - mandi news

सिराज विधानसभा क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अभिभावक ने अनुसूचित जाति के बच्चों को मिड डे मील के दौरान अलग बिठाकर जातीय भेदभाव का आरोप लगाया है. मिड डे मील के दौरान स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

caste discrimination in govt School
मिड डे मील के दौरान जातिगत भेदभाव

By

Published : Dec 10, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 2:36 PM IST

मंडी: सिराज विधानसभा क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अभिभावक ने अनुसूचित जाति के बच्चों को मिड डे मील के दौरान अलग बिठाकर जातीय भेदभाव का आरोप लगाया है. मिड डे मील के दौरान स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अभिभावक जातीय भेदभाव का आरोप लगा रहा है. अभिभावक ने एसपी मंडी को शिकायत भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

अभिभावक ने बताया कि उसका बेटा उक्त स्कूल में पढ़ रहा है, जिसने स्कूल में छुआछूत संबंधी पूरी घटना के बारे में घर में जानकारी दी. स्कूल में एक अन्य व्यक्ति के भी तीन बच्चे पढ़ते हैं और उन्होंने भी अपने परिजनों से मिड डे मील के दौरान जातीय भेदभाव की बात कही थी.

वीडियो रिपोर्ट.

अभिभावक ने बताया कि वह बीते सोमवार को अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ स्कूल गया था, जहां उन्होंने मिड डे मील के दौरान एक वीडियो बनाया. व्यक्ति वीडियो में कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि मिड डे मील के दौरान सामान्य जाति के बच्चों को अलग और अन्य जाति के बच्चों को अलग बिठाकर खाना खिलाया जा रहा है.

ऐसे में उक्त व्यक्ति ने स्कूल में मौजूद टीचर्स से इस बारे में सवाल किया. टीचर्स ने ये कहकर पल्ला झाड़ दिया कि बच्चे अपनी मर्जी से बैठे हैं. ऐसे में वीडियो बनता देखकर अध्यापिकाओं ने बच्चों को रोलनंबर के अनुसार, बिठाना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी अनिल कुमार पटियाल मामले की जांच कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 11, 2019, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details