हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के कटौला में रविवार को सजेगा जनमंच, स्वास्थ्य मंत्री मौके पर हल करेंगे लोगों की समस्याएं - स्वास्थ्य मंत्री

मंडी के कटौला में रविवार को सजेगा जनमंच, स्वास्थ्य मंत्री मौके पर हल करेंगे लोगों की समस्याएं

By

Published : Feb 2, 2019, 11:50 PM IST

मंडी: द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत कटौला में 03 फरवरी (रविवार) को जनमंच का आयोजन किया जा रहा है. जनमंच की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार करेंगे. इस दौरान द्रंग क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे.
उपायुक्त ऋग्वेद ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले जनमंच में द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पंचायत नागधार, दयोरी, शिवा, मैहणी, घ्राण, नसलोह, बथेरी, कटिण्डी, सनवाड़, त्रयाम्बली, कमांद, टिहरी, सेगली और कटौला सहित 15 पंचायतों के लोगों की समस्याओं सुना जाएगा. समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा.
उपायुक्त ऋग्वेद ने बताया कि जनमंच में लोगों के लर्निंग लाइसेन्स, भूमि का पंजीकरण, ईन्तकाल, जाति प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, बुढ़ापा पेशन, रोजगार पंजीकरण, स्वास्थ्य बीमा कार्ड आदि तैयार करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जनमंच के माध्यम से प्रदेश सरकार की अनेक जन-कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों से सम्बन्धित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में जनमंच में भाग लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details