सुंदरनगर/मंडी:प्रदेश में नई पंचायतों के गठन को लेकर कई जगह से नई पंचायतें बनाने के लिए प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं. इसके तहत सुंदरनगर की रोहांडा पंचायत के विभाजन को लेकर लोगों ने प्रधान प्रकाश चंद के माध्यम से हिमाचल सरकार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें रोहांडा पंचायत को विभाजित कर ओकल या चौकी को नई पंचायत बनाए जाने की मांग की गई है. नई पंचायत ओकल को बनाने की मांग में लगभग 700-800 मतदाता शामिल हैं.
बता दें कि रोहांडा पंचायत की जनसंख्या 2000 से 2500 के बीच है. ग्राम पंचायत रोहांडा के दो वार्ड बुलास और शकोहर पुनर्सीमांकन के कारण नाचन विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. इन दोनों वार्डों को ग्राम पंचायत रोहांडा से अलग कर ओकल या चौकी को एक नई पंचायत बनाने की मांग उठी है.