हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ओकल या चौकी को नई पंचायत बनाने की मांग, ग्रामीणों ने सरकार को भेजा ज्ञापन - chowki as new panchayat

सुंदरनगर की रोहांडा पंचायत के विभाजन को लेकर लोगों ने प्रधान प्रकाश चंद के माध्यम से हिमाचल सरकार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें रोहांडा पंचायत को विभाजित कर ओकल या चौकी को नई पंचायत बनाए जाने की मांग की गई है. रोहांडा पंचायत की कुल जनसंख्या 2000 से 2500 के बीच है. ग्राम पंचायत रोहांडा के दो वार्ड बुलास और शकोहर पुनर्सीमांकन के कारण नाचन विधानसभा क्षेत्र में आते हैं.

ग्रामीणों ने भेजा ज्ञापन
ग्रामीणों ने भेजा ज्ञापन

By

Published : Sep 29, 2020, 1:31 PM IST

सुंदरनगर/मंडी:प्रदेश में नई पंचायतों के गठन को लेकर कई जगह से नई पंचायतें बनाने के लिए प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं. इसके तहत सुंदरनगर की रोहांडा पंचायत के विभाजन को लेकर लोगों ने प्रधान प्रकाश चंद के माध्यम से हिमाचल सरकार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें रोहांडा पंचायत को विभाजित कर ओकल या चौकी को नई पंचायत बनाए जाने की मांग की गई है. नई पंचायत ओकल को बनाने की मांग में लगभग 700-800 मतदाता शामिल हैं.

बता दें कि रोहांडा पंचायत की जनसंख्या 2000 से 2500 के बीच है. ग्राम पंचायत रोहांडा के दो वार्ड बुलास और शकोहर पुनर्सीमांकन के कारण नाचन विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. इन दोनों वार्डों को ग्राम पंचायत रोहांडा से अलग कर ओकल या चौकी को एक नई पंचायत बनाने की मांग उठी है.

वीडियो.

ग्रामीणों का कहना है कि ओकल पंचायत बनने से ग्रामीणों के घर के पास ही सारे काम हो जाएंगे. ग्रामीणों को उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग का समर्थन करते हुए इस बार उन्हें नई पंचायत का तोहफा देगी.

ये भी पढ़ें:PM के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम जयराम, 30 सितंबर को आएंगे मनाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details