धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर पंचायत के बनवारकलां गांव के एक युवा राजेंद्र शर्मा ने अपने गांव को सेनिटाइज करने की ठानी है. राजेंद्र शर्मा अपने खर्चे पर बनवारकलां गांव को सेनिटाइज कर रहे हैं. इससे पहले उनकी पत्नी ने भी महिला मंडल सहयोगी के साथ मिलकर पूरे गांव में मास्क बांटे थे.
वहीं, अब राजेंद्र शर्मा ने गांव को सेनिटाइज करने का कार्य भी शुरू कर दिया है. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि वे अपने गांव को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सेनिटाइज करेंगे. उन्होंने कहा कि बाहर से आए लोगों के साथ कोरोना प्रदेश में प्रवेश ने कर जाए इसके लिए उन्होंने गांव को सेनिटाइज करने का फैसला लिया है.
राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हम सभी को आगे आकर इस महामारी से बचने के लिए कोई न कोई उपाय जरूर ढूंढना चाहिए, ताकि यह महामारी हमारे गांव, शहर व देश से हमेशा के लिए मिट जाए. राजेंद्र शर्मा ने बाहरी प्रदेशों से आने वाले सभी लोगों से भी अपील की कि वह होम क्वारंटाइन का पालन करें. अपने घर में अलग रहें. साथ ही समाज को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग करें.
उन्होनें कहा कि हमें सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना चाहिए. घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनकर ही निकलना चाहिए. राजेंद्र शर्मा ने युवा पीढ़ी को बेवजह बाहर न निकलने का संदेश दिया है.
ये भी पढ़ें:'कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लेना एक रैंडम प्रक्रिया, ना घबराएं, ना अफवाह फैलाएं'