हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर: टरवाई पंचायत ना बनने पर ग्रामीणों ने दी पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - नई पंचायतों का गठन सुंदरनगर

उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत लोहाखर में लोगों ने विरोध किया है. दरअसल लोहाखर पंचायत से टरवाई को अलग पंचायत बनाने का एक प्रस्ताव डीसी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा गया था. जिसमें लोहाखर से काटकर नई पंचायत टरवाई का गठन होना तय हुआ था, लेकिन सरकार की नई अधिसूचना में टरवाई को अलग पंचायत का दर्जा नहीं मिला है.

villagers protest against Panchayat Reorganization
ग्राम पंचायत लोहाखर के लोग

By

Published : Aug 30, 2020, 10:07 AM IST

सुंदरनगर: पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को लेकर हर जगह लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत लोहाखर में लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. दरअसल लोहाखर पंचायत से टरवाई को अलग पंचायत बनाने का एक प्रस्ताव डीसी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा गया था. जिसमें लोहाखर से काटकर नई पंचायत टरवाई का गठन होना तय हुआ था, लेकिन सरकार की नई अधिसूचना में टरवाई को अलग पंचायत का दर्जा नहीं मिला है, जिससे स्थानीय जनता में रोष है.

स्थानीय निवासी शेर सिंह ने बताया कि अगर टरवाई माहौल को नई पंचायत का दर्जा नहीं दिया गया, तो आने वाले पंचायत राज चुनाव में सभी लोग मिलकर चुनाव का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नई पंचायतों के पुनर्गठन में जो पात्रता मापदंड रखा था. उसका उपयोग सभी पंचायतों के लिए नहीं किया गया है, बल्कि जिन पंचायतों की सिफारिशें लगी हैं वो अलग हो गई हैं.

वीडियो.

स्थानीय निवासी पंकज बताया कि अगर पंचायतों का गठन न्यूनतम जनसंख्या को आधार मानकर किया गया है, तो कुछ पंचायतें ऐसी हैं, जिनकी जनसंख्या न्यूनतम नहीं है. फिर भी उनका पुनर्गठन किया गया है, जोकि गलत. वहीं, उन्होंने सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही है, जबकि डिंमाड पूरी ना होने पर आदोंलन करने की चेतावनी दी है.

स्थानीय निवासी बिशन देव ने बताया कि इस वाबत उन्होंने एक प्रस्ताव अपनी पंचायत से पास करवाकर जिलाधीश को भेजा था, जिसके बाद उस प्रस्ताव को राज्य सरकार को प्रेषित किया गया था और स्थानीय जनता इस बात के लिए पूरी तरह आश्वस्त थी कि हमें अब नई पंचायत मिल जाएगी, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो स्थानीय जनता को इस बात का बहुत दुख हुआ है. जिसके चलते आने वाले चुनाव के बहिष्कार के लिए रणनीति बनाई गई है.

ये भी पढ़ें:मझवाड़ पंचायत के लोगों ने डीसी ऋग्वेद ठाकुर से की मुलाकात, MC में शमिल ना होने की कही बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details