हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट में ग्रामीणों ने की LPG की डोर-टू-डोर डिलीवरी की मांग

कनेर-नगला गांव में ग्रामीणों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की घर तक डिलीवरी के लिए गाड़ी लगाने की एसडीएम सरकाघाट से मांग उठाई है. कई बुजुर्गों और महिलाओं के लिए सिलेंडर ले जाना बहुत मुश्किल हो जाता है. वहीं, गाड़ी से सिलेंडर ले जाने के लिए उन्हें निजी खर्च करना पड़ता है.

By

Published : Nov 24, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 3:15 PM IST

एलपीजी गैस
एलपीजी गैस

सरकाघाट/मंडी: फतेहपुर पंचायत के कनेर-नगला गांव में ग्रामीणों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की घर तक डिलीवरी के लिए गाड़ी लगाने की एसडीएम सरकाघाट से मांग उठाई है. ग्रामीणों का कहना है कि इनका गांव बहुत चढ़ाई पर है. ऐसे में लोगों को गैस सिलेंडर भरवाकर फतेहपुर बाजार से लाने पड़ते हैं और महंगे दाम देकर गाड़ी करके गांव तक सिलेंडर ले जाने पड़ते हैं.

निजी खर्च से ले जाते हैं सिलेंडर

ग्रामीणों का कहना कि अब उनके गांव तक सड़क है. इसके चलते उनके लिए एलपीजी सिलेंडर की गाड़ी लगाई जाए, जिससे उनको राहत मिल सके. ग्रामीणों का कहना है कि कई साल बीत जाने के बाद भी उन्हें चढ़ाई चढ़कर अपने घरों तक गैस सिलेंडर ले जाने पड़ते हैं. बुजुर्गों और महिलाओं के लिए सिलेंडर ले जाना बहुत मुश्किल हो जाता है.

वहीं, गाड़ी से सिलेंडर ले जाने के लिए उन्हें निजी खर्च करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि जवान लोग अपने घरों तक फिर भी दो पहिया वाहन पर सिलेंडर पहुंचा लेते हैं, लेकिन जिनके बच्चों और बुजुर्गों वाले घरों के सदस्यों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मांग पर करेंगे विचार एसडीएम

गांव के लोगों ने बताया कि कई बार गैस भरवाने के बाद सिलेंडर कई दिनों तक बाजार में दुकानों पर पड़े रहते हैं और लोग गैस से भी महरूम रहे जाते हैं. ग्रामीणों ने एसडीएम से जल्द से जल्द इस गांव के लिए एलपीजी गैस की गाड़ी लगाने की गुहार लगाई है. एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए इस पर जल्द विचार किया जाएगा.

Last Updated : Nov 24, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details