मंडी: जिला मंडी के लोग बारिश के इस मौसम में गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है. मामला उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत महादेव के घांगल गांव का है.
घांगल गांव में नल से निकला कीड़ा, शिकायत के बाद IPH विभाग सो रहा कुंभकर्णी नींद आईपीएच विभाग द्वारा लगाए गए नल को खोलते ही नल के अंदर से कीड़ा निकल आया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल फैल गया. लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी आईपीएच विभाग की ओर से कोई ठोस दकम नहीं उठाया गया .
प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जसवीर सिंह ने कहा कि आईपीएच विभाग को कई बार सूचित किया गया की पानी के टैंक को समय-समय पर साफ किया जाए और टैंक में ब्लीचिंग पाउडर डाला जाए, लेकिन विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. जिस कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है की जल्द से जल्द पानी के टैंक की सफाई की जाए नहीं तो ग्रामीण विभाग के कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़े: जाम से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने बनाया ट्रैफिक प्लान, जाने किस रूट से जाएगी गाड़ियां