मंडी: जिला के सुंदरनगर में पिछले कल (बुधवार) को दो महिलाओं के बीच हुए मारपीट मामले में पीड़िता के परिजन व गांववासी उग्र हो गए हैं. वीरवार को गंभीर रूप से घायल हेमलता के परिजनों सहित गांववासियों ने सुंदरनगर थाना में आकर आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी करने को लेकर उग्र प्रदर्शन किया.
मौके पर आए हुई पीड़िता हेमलता की माता गुम्मा देवी व चाचा चुन्नी लाल सहित ग्राम पंचायत बोबर की प्रधान मीना देवी, उपप्रधान सोमनाथ, ग्राम पंचायत भनवाड़ के प्रधान अमरू राम, ग्राम पंचायत बायला प्रधान देशराज, ग्राम पंचायत भनवाड़ के पूर्व प्रधान कृष्ण चंद व उपप्रधान जीतराम ने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए. मामले में परिजनों और गांववासियों का सुंदरनगर पुलिस को सूचना देने के एक घंटे के उपरांत मौके पर पहुंचने को लेकर भी गुस्सा फूटा.
मौके पर परिजनों और गांववासियों को एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत व अन्य पुलिस बल द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझा कर हालात शांत किए, वहीं सारे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए सुंदरनगर पुलिस ने मामले में दो आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी कर ली है. बता दें कि पिछले कल बुधवार को हिमाचल डेंटल कॉलेज व स्प्रींगफील्ड स्कूल के साथ दो महिलाए आपस में भीड़ गई थीं. इसमें एक महिला ने दूसरी महिला पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.