सरकाघाट, मंडी:भरनाल मोक्षधाम में शेड नहीं होने के चलते ग्रामीणों को भारी बारिश और धूप में मृतकों का अंतिम संस्कार करना पड़ता है. दो दिन पहले एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करते समय तेज तूफान और बारिश होने के चलते अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों को छातों का सहारा लेना पड़ा जो तूफान के कारण उड़ते रहे.
भारी बारिश और धूप में करना पड़ता है अंतिम संस्कार
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब भी गांव में किसी की मौत हो जाती है तो धूप या बारिश के मौसम में शव का अंतिम संस्कार करने में ग्रामीणों को बहुत अधिक कठिनाई होती है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही एक मौत हो गई थी तो उसका अंतिम संस्कार करते समय तेज बारिश होने से सभी को भगना पड़ा और जिससे बाद बहुत कठिनाई के साथ मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.