मंडी:भाजपा नेताओं की तरफ से आए दिन ऑपरेशन लोटस को लेकर कही जा रही बातों पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है. आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास भाजपा से 15 विधायक ज्यादा हैं और यहां ऑपरेशन लोटस की बातें सिर्फ बेबुनियादी हैं. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर वैसे तो भड़काऊ भाषण नहीं देते थे, लेकिन जबसे वे नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं तब से उनके हाव-भाव बदल गए हैं. बार-बार सरकार की अस्थिरता की भ्रामक बातें कर रहे हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से मजबूत और स्थिर है. यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी और उसके बाद फिर से जनादेश प्राप्त करेगी.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर एक जिम्मेदार पद पर रहे हैं. ऐसे में उन्हें प्रदेश हित में बात करनी चाहिए और सरकार के गलत कार्यों की तथ्यों पर आधारित निंदा करनी चाहिए. बेबुनियादी बातें करने से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी में संचालित की जा रही सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को सरकार बंद नहीं करेगी. मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी पूर्व की कांग्रेस सरकार ने ही खोली थी जिसे जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पूर्ण यूनिवर्सिटी बनाया है. यदि यहां पर कोई अनियमितता हुई है तो उसकी जांच की जाएगी. यदि अनियमितता नहीं हुई है तो फिर किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है.