मंडी: जिला मंडी के करसोग क्षेत्र में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी बड़े उत्साह व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. लोगों ने बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला दहंन के साथ समाज में फैली समाजिक बुराइयों को खत्म करने का संकल्प भी लिया.
करसोग बाजार सहित कई क्षेत्रों में राम, लक्ष्मण और सीता की झांकियां भी निकाली गई. इसके साथ ही अलसिंडी में भी दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया. करसोग में दशहरे का आगाज पाली नागजी के रथ के साथ और अलसिंडी में शिव शंकर के आगमन को साथ हुआ.