मंडी:सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश में हर साल 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है. राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो द्वारा जिला मंडी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विजिलेंस की टीम द्वारा भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए जनता से सहयोग की अपील की जा रही है.
सतर्कता जागरूकता सप्ताह: मंडी में विजिलेंस टीम ने लोगों को किया जागरुक - विजिलेंस टीम
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो द्वारा जिला मंडी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विजिलेंस की टीम द्वारा भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए जनता से सहयोग की अपील की जा रही है.
राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो मंडी के आईओ इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि उसके आसपास किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार, किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार की सूचना, कोई अधिकारी, कर्मचारी व दलाल सरकारी अफसर के नाम पर पैसे मांग, कोई अधिकारी नक्शा जमाबंदी को तक्सीम के लिए, टी.डी. व खैर कटान के लाइसेंस व परमिट के लिए, किसी केस को रफा-दफा करने के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए, आईआरडीपी सर्टिफिकेट और ठेकेदार से बिल पास करवाने के लिए रिश्वत के तौर पर पैसे की मांग करता है तो इसकी शिकायत गुप्त शिकायतकर्ता बनकर विजिलेंस दफ्तर मंगवाई में फोन नंबर 01905-221135, 01905-222534, WhatsApp Number 89887-00100, टोल फ्री नंबर 0177-2629893 पर संपर्क कर सकते हैं.
आपको बता दें कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत 2020 का विषय 'सतर्क भारत समृद्ध भारत' रखा गया है. भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए और इस अभियान को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है. जागरूकता सप्ताह अभियान नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में अखंडता और संभावना को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है.