मंडी:सरदार वल्लभ भाई पटेल कलस्टर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी इकाई लगातार संघर्षरत है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा से मिलकर इस विषय मे उचित कदम उठाने का आग्रह किया.
विद्यार्थी परिषद ने क्लस्टर विश्वविद्यालय की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू करने और अध्यापकों की स्थाई नियुक्ति करने की मांग की और कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा में भी प्रमुखता से उठाया जाए ताकि इस विषय पर विद्यार्थियों के साथ राजनीतिक जुमलेबाजी कर रही जयराम सरकार की नाकामी को प्रदेश के सामने लाया जा सके.
विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि वह इस विषय को विधानसभा में जरूर उठाएंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी के सह संयोजक सुमित सकलानी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही मंडी में सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की थी, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद सिर्फ क्लस्टर विश्वविद्यालय के कुलपति, सेक्रेटरी, रजिस्ट्रार, वित्तीय अधिकारी की ही नियुक्तियां कर पाई है.