सुंदरनगर:जिला मंडी के सुंदर नगर इलाके में व्यापारियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक कारोबारी की पिटाई दूसरे कारोबारी करते नजर आ रहे हैं. मारपीट की पुष्टि बल्ह थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया दो व्यापारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक जिला मंडी नगर परिषद नेरचौक बाजार का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. जहांं मंडी जिले के नेरचौक में कारोबारियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंंच गई. एक कारोबारी ने दूसरे कारोबारी पर जमकर लात व घूंसे जड़ दिए. वहीं, एक कारोबारी के साथ में एक शख्स भी हाथ साफ करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस विवाद में एक कारोबारी बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने बल्ह पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.