सुंदरनगरः मंडी जिला के सुंदरनगर में एक महिला व पुरूष की निर्मम पिटाई के चार वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई है. इस वीडियो में कुछ लोगों द्वारा एक पुरूष व महिला के साथ इंसानियत की हदें पार कर थप्पड़, लात, घूंसे और बेलन के साथ पिटाई की जा रही है.
वीडियो में एक पुरूष को रस्सी से बांधा गया है और उसके मुंह पर कपड़ा बांधा गया है. वायरल वीडियो में मंडी की लोकल भाषा मंडयाली का इस्तेमाल हुआ है. वीडियो देखकर मारपीट के शिकार महिला व पुरूष और कमरे में मौजूद 3-4 लोगों के बीच हो रही बातचीत से लग रहा है कि महिला और पुरूष के साथ अवैध संबंधों को लेकर मारपीट की जा रही है.