हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला और पुरुष की कमरे में बेरहमी से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सुंदरनगर में महिला और पुरुष के साथ बेरहमी से पिटाई के 4 वीडियो वायरल. अवैध संबंधों के चलते मारपीट. पुलिस में वीडियो से संबंधित नहीं आई कोई शिकायत.

वायरल वीडियो

By

Published : Oct 18, 2019, 9:29 PM IST

सुंदरनगरः मंडी जिला के सुंदरनगर में एक महिला व पुरूष की निर्मम पिटाई के चार वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई है. इस वीडियो में कुछ लोगों द्वारा एक पुरूष व महिला के साथ इंसानियत की हदें पार कर थप्पड़, लात, घूंसे और बेलन के साथ पिटाई की जा रही है.

वीडियो में एक पुरूष को रस्सी से बांधा गया है और उसके मुंह पर कपड़ा बांधा गया है. वायरल वीडियो में मंडी की लोकल भाषा मंडयाली का इस्तेमाल हुआ है. वीडियो देखकर मारपीट के शिकार महिला व पुरूष और कमरे में मौजूद 3-4 लोगों के बीच हो रही बातचीत से लग रहा है कि महिला और पुरूष के साथ अवैध संबंधों को लेकर मारपीट की जा रही है.

वायरल वीडियो.

वायरल वीडियो में औरत एक बच्चे को दूध भी पिला रही है. वीडियो मारपीट करने वाले व्यक्ति द्वारा किसी अन्य को भी उस कमरे में सुंदरनगर बुलाया जा रहा है. वहीं उस व्यक्ति द्वारा बार-बार सुंदरनगर बुलाने का कारण पूछने पर उसे नहीं बताया जा रहा.

मामले में जब डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मारपीट को लेकर पुलिस के पास कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. अगर कोई शिकायत पुलिस के पास आती है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details