हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट नगर परिषद क्षेत्र का मारपीट का वीडियो वायरल, मामला दर्ज - Sarkaghat Municipal Council

सरकाघाट नगर परिषद क्षेत्र में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो परिवारों का आपसी तनाव इतना बढ़ गया कि वह वह एक दूसरे को मारने के लिए उतारू हो जाते हैं. घटना की पुष्टि करते हुए एसएचओ सरकाघाट राजेश ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस दोनों ही पक्षों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Sarkaghat assault video news, सरकाघाट मारपीट वीडियो न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 26, 2021, 11:03 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट नगर परिषद क्षेत्र में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो परिवारों का आपसी तनाव इतना बढ़ गया कि वह वह एक दूसरे को मारने के लिए उतारू हो जाते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने घर के पास किसी नाली को साफ कर रही है. इस दौरान साथ वाले घर की दो महिलाएं जिनमें एक बुजुर्ग और एक अन्य महिला लाठियां लेकर इस महिला को मारने का प्रयास कर रही हैं.

इस वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि एक लड़की सामने खड़ी होकर वीडियो बना रही है, जबकि एक ओर महिला छिपकर नाली साफ कर रही महिला की तरफ पत्थर मार रही है. बाद में वीडियो बना रही लड़की भी नाली को साफ कर रही महिला के पास आकर बहस करने लगती है.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके बाद तो झगड़ा इतना अधिक बढ़ जाता है कि दोनों परिवारों के अन्य सदस्य भी आकर आपस में मारपीट करते हैं. वीडियो के अंत में बचाओ-बचाओ की आवाजें सुनाई दे रही हैं.

दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई हैं

उधर, इस घटना की पुष्टि करते हुए एसएचओ सरकाघाट राजेश ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस दोनों ही पक्षों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-धर्मशाला में मुस्कुराए दिग्गज: एक फ्रेम में दिखे पानी, सड़क और पेंशन वाले मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details