सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट नगर परिषद क्षेत्र में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो परिवारों का आपसी तनाव इतना बढ़ गया कि वह वह एक दूसरे को मारने के लिए उतारू हो जाते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने घर के पास किसी नाली को साफ कर रही है. इस दौरान साथ वाले घर की दो महिलाएं जिनमें एक बुजुर्ग और एक अन्य महिला लाठियां लेकर इस महिला को मारने का प्रयास कर रही हैं.
इस वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि एक लड़की सामने खड़ी होकर वीडियो बना रही है, जबकि एक ओर महिला छिपकर नाली साफ कर रही महिला की तरफ पत्थर मार रही है. बाद में वीडियो बना रही लड़की भी नाली को साफ कर रही महिला के पास आकर बहस करने लगती है.