हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

औंधे मुंह गिरा नगर परिषद नेरचौक में लाया अविश्वास प्रस्‍ताव, उपाध्‍यक्ष ने सौंपा इस्‍तीफा

नगर परिषद नेरचौक के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है. नगर परिषद के उपाध्यक्ष चेत सिंह ठाकुर ने अपना इस्तीफा सौंपा है.

नगर परिषद, नेरचौक

By

Published : Jul 19, 2019, 2:03 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 10:23 AM IST

मंडी: नगर परिषद नेरचौक के अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है. नगर परिषद नेरचौक में अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित लता ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. जबकि उपाध्यक्ष चेत सिंह ठाकुर ने अपना इस्तीफा दे दिया है.

नगर परिषद नेरचौक के 11 में से सात पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है, लेकिन भाजपा की रणनीति के आगे अविश्वास प्रस्‍ताव औंधे मुंह गिर गया. मुख्यमंत्री के गृह जिला की नगर परिषद नेरचौक में कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर स्थानीय भाजपा नेताओं की चिंताएं बढ़ा दी थी. कांग्रेस के पास 11 में से 7 पार्षदों का समर्थन था.

कांग्रेस खेमे से संबंधित पार्षद सुमन चौधरी, आलम राम, स्वती ठाकुर, अमरप्रीत कौर, रामकृष्ण, मनी राम, रजनीश ने 27 मई 2019 को डीसी मंडी को अविश्वास प्रस्ताव के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर एसडीएम बल्‍ह ने कार्यवाही करनी थी. इस बीच बुधवार सुबह साढ़े दस बजे नगर परिषद नेरचौक के उपाध्यक्ष चेत सिंह ठाकुर ने अपना इस्तीफा दे दिया.

ये भी पढे़ं-प्रदेश में प्री नर्सरी के छात्रों को ट्रेनेड टीचर्स देंगे शिक्षा, 4000 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए ट्रेनिंग प्लान तैयार

वहीं, एसडीएम बल्‍ह आशीष शर्मा इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी पार्षद बुलाई गई बैठक में हाजिर नहीं हुआ. जिसके चलते अब एक वर्ष तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है. अब मौजूदा अध्यक्ष ही एक वर्ष तक नगर परिषद नेरचौक की अध्यक्ष रहेगी.

नगर परिषद, नेरचौक

बताया जा रहा है कि भाजपा के मिल्कफेड के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा ने यहां चाणक्य की भूमिका निभाते हुए कांग्रेस को हर खाने चित किया. मंगलवार रात से बल्‍ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी व अन्‍य ने एक रणनीति के तहत काम किया. रिटायर्ड सेशन जज महंत राम चौधरी के समर्थित दो पार्षद मनी राम व रामकृष्ण को अपनी ओर कर लिया.

सूत्र बताते हैं कि मनी राम को उपाध्‍यक्ष की कुर्सी पर बिठाने की चर्चा भी हुई. इस रणनीति के तहत भाजपा के पास चार की जगह पार्षद हो गए और कांग्रेस समर्थित पार्षदों का अविश्वास प्रस्‍ताव गिर गया.

कांग्रेस समर्थित पार्षद रजनीश सोनी ने कहा कि जो व्‍यक्ति विकास कार्यों में रोड़ डाल रहा था, उसने इस्‍तीफा दे दिया है. अब विकास कार्यों को गति मिलेगी. वहीं, कार्यवाहक एसडीएम बल्‍ह आशीष शर्मा ने बताया कि डीसी मंडी के आदेशों द्वारा नगर परिषद नेरचौक का हाउस होना था, लेकिन हाउस में कोई भी हाजिर नहीं हुआ. नगर परिषद के उपाध्यक्ष चेत सिंह ठाकुर ने अपना इस्तीफा सौंपा है.

ये भी पढे़ं-HC के निचली अदालतों को आदेश- गवाह पेश करने के न मिले 3 से अधिक मौके

Last Updated : Jul 19, 2019, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details