मंडी: जिला में पंडोह के पास हणोगी में बने गोसदन की बदहाली को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ा संज्ञान लिया है. विश्व हिंदू परिषद ने एडीसी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि एक सप्ताह के भीतर तमाम व्यवस्थाएं बनाई जाएं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पशु अत्याचार अधिनियम के तहत संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा.
अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि जब टीम ने गौसदन का दौरा किया तो वहां का मंजर दिल दहलाने वाला था. तमाम गौवंश को एक टीन से बने ढांचे में रखा गया है. जहां गऊएं निरंतर दम तोड़ रही हैं. इस टीननुमा हाऊस में न तो गोवंश के लिए हवा है, न पानी और न ही खाने के लिए चारा है. भूखी-प्यासी गऊंए दम तोड़ रही हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार गोसदन को हणोगी माता ट्रस्ट चलाता है और गोसदन में 35 गऊंए थीं जिनमें से अब 17 गऊएं बची हैं और बाकी ने दम तोड़ दिया है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि हणोगी गोसदन को तत्काल प्रभाव से बंद करके उसे किसी अन्य जगह पर स्थानांतरण कर दिया जाए ताकि शेष बचे गोवंश को जीवनदान मिल सके.