हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गोसदन की बदहाली को लेकर भड़की विहिप, कहा- व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो होगी FIR - पशु अत्याचार अधिनियम

गोसदन की बदहाली को लेकर मंडी के पंडोह में विश्व हिंदू परिषद ने अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने गोसदन को तत्काल प्रभाव से बंद करके उसे किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने की मांग की.

हणोगी गोसदन

By

Published : Jul 15, 2019, 7:42 PM IST

मंडी: जिला में पंडोह के पास हणोगी में बने गोसदन की बदहाली को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ा संज्ञान लिया है. विश्व हिंदू परिषद ने एडीसी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि एक सप्ताह के भीतर तमाम व्यवस्थाएं बनाई जाएं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पशु अत्याचार अधिनियम के तहत संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा.

हणोगी गोसदन

अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि जब टीम ने गौसदन का दौरा किया तो वहां का मंजर दिल दहलाने वाला था. तमाम गौवंश को एक टीन से बने ढांचे में रखा गया है. जहां गऊएं निरंतर दम तोड़ रही हैं. इस टीननुमा हाऊस में न तो गोवंश के लिए हवा है, न पानी और न ही खाने के लिए चारा है. भूखी-प्यासी गऊंए दम तोड़ रही हैं.

हणोगी गोसदन

स्थानीय लोगों के अनुसार गोसदन को हणोगी माता ट्रस्ट चलाता है और गोसदन में 35 गऊंए थीं जिनमें से अब 17 गऊएं बची हैं और बाकी ने दम तोड़ दिया है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि हणोगी गोसदन को तत्काल प्रभाव से बंद करके उसे किसी अन्य जगह पर स्थानांतरण कर दिया जाए ताकि शेष बचे गोवंश को जीवनदान मिल सके.

हणोगी गोसदन

जिला अध्‍यक्ष विहिप हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि गो सदन की बदहाली के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के लिए पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाएं और अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक सप्ताह के बाद विहिप अपने स्तर पर गोसदन से जुड़े तमाम अधिकारियों के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाने से गुरेज नहीं करेगी.

अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए विश्व हिंदू परिषद

वहीं, एडीसी आशुतोष गर्ग ने विहिप के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले में जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अगर संभव हुआ तो गोवंश को वहां से किसी अन्य गोसदन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - कांग्रेस जिलाध्यक्ष का जयराम सरकार पर हमला, 'युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठग रही BJP'

ABOUT THE AUTHOR

...view details