सुंदरनगर: मंडी जिले के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के तहत झूंगी में वेटरनरी फार्मासिस्ट के आत्महत्या का मामला सामने (Veterinary pharmacist commits suicide) आया है. वेटरनरी फार्मासिस्ट का शव पशु चिकित्सालय से बरामद हुआ है. वहीं, सूचना मिलते ही डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार के नेतृत्व में बीएसएल पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 10:45 पर पुलिस को सूचना मिली की 40 वर्षीय ध्यान सिंह, पुत्र गौरीदत्त, गांव खलौहट, डाकघर ब्रोहकडी, जिला मंडी नें पशु चिकित्सालय झूंगी में आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर, मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक पशुपालन विभाग में वेटरनरी फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत था. (pharmacist commits suicide in Sundernagar).