हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में वेटरनरी फार्मासिस्ट ने की आत्महत्या, पशु चिकित्सालय में मिला शव

सुंदरनगर में एक वेटरनरी फार्मासिस्ट ने खुदकुशी कर ली (Veterinary pharmacist commits suicide) है. मंगलवार सुबह वेटरनरी फार्मासिस्ट का शव पशु चिकित्सालय से बरामद हुआ. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, मामले की जांच शुरू कर दी है.

pharmacist commits suicide in Sundernagar
pharmacist commits suicide in Sundernagar

By

Published : Jan 10, 2023, 4:31 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिले के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के तहत झूंगी में वेटरनरी फार्मासिस्ट के आत्महत्या का मामला सामने (Veterinary pharmacist commits suicide) आया है. वेटरनरी फार्मासिस्ट का शव पशु चिकित्सालय से बरामद हुआ है. वहीं, सूचना मिलते ही डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार के नेतृत्व में बीएसएल पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 10:45 पर पुलिस को सूचना मिली की 40 वर्षीय ध्यान सिंह, पुत्र गौरीदत्त, गांव खलौहट, डाकघर ब्रोहकडी, जिला मंडी नें पशु चिकित्सालय झूंगी में आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर, मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक पशुपालन विभाग में वेटरनरी फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत था. (pharmacist commits suicide in Sundernagar).

ध्यान सिंह ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया? इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. वहीं, मृतक अपने पीछे दो बेटियां, एक बेटा और पत्नी छोड़ गया है. मौके पर पहुंचे डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि वेटरनरी फार्मासिस्ट नें पशु चिकित्सालय में ही अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले किया है और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले किया जाएगा. उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की ? इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर अपने ननिहाल पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम, रिश्तेदारों से मिलने के बाद चंडीगढ़ हुई रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details