मंडीः छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध मंडी शहर के मंदिरों में अर्पित होने वाली फूल पत्तियों से वर्मी कंपोस्ट बनेगी जिसे प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को ही वापस लौटाया जाएगा. यह पहल मंडी के ही समाजसेवी युवा डॉ. शरद मल्होत्रा ने की है. इस पहल से पूजा अर्चना के रूप में मंदिरों में चढ़ाई जाने वाली फूल पत्तियों को नदी नालों में नहीं फेंका जा सकेगा.
शुरूआती दौर में सिद्धभद्र काली मंदिर पड्डल में अन्य मंदिरों से फूल पत्तियों को एकत्रित किया जा रहा है. युवा समाजसेवी डॉ. शरद मल्होत्रा ने यू-ट्यूब की सहायता से यह पहल की है. ऑनलाइन केंचुए मंगवाकर यह शुरूआत की गई है. इसके नतीजे आगामी एक से दो माह के भीतर देखने को मिलेंगे. खाद बनने पर युवा डॉ. शरद मल्होत्रा इसे मंदिरों को ही लौटा देंगे, जहां पुजारी इसे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को वितरित करेंगें.