करसोग :वाहन मालिकों के लिए राहत भरी खबर है. कोविड-19 के कारण इस महीने जो लोग वाहनों की पासिंग नहीं करवा सके. ऐसे लोग अगले महीने अपने वाहनों की पासिंग करवा सकते हैं. इसको देखते हुए जो लोग अगली बार के लिए फीस कटवाते हैं, उन्हें एसडीएम कार्यालय से टोकन नम्बर भी लेना होगा.
इसी नंबर के आधार पर अगली बार भी वाहनों की पासिंग होगी. इस बारे में प्रशासन की ओर से जब भी अगले महीने के लिए तारीख तय होती है, लोग अपने वाहनों की पासिंग करवा सकते हैं. इस बारे में सरकार के आदेशों के मुताबिक एसडीएम कार्यालय से दिशा निर्देश जारी किए गए. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से 4 महीने बाद वाहनों की पासिंग की गई थी.
वाहनों की पासिंग के लिए 21 और 22 जुलाई का दिन तय किया गया था, लेकिन कोविड-19 में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनुपालना के लिए प्रशासन की ओर से एक दिन में केवल 60 वाहनों की पासिंग की गई. दो दिनों में केवल करीब 120 वाहनों की ही पासिंग हो सकी. ऐसे में बहुत से वाहनों की पासिंग नहीं हो पाई थी. ऐसे में अब छुटे हुए वाहनों की अगले महीने फिर पासिंग होगी. इसके लिए जल्द ही तारीख घोषित की जाएगी.
एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 के तहत सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक दो दिनों में 60-60 वाहनों की पासिंग पासिंग की गई. जिस कारण अभी बहुत से वाहनों की पासिंग नहीं हो पाई. ऐसे में बाकी बचे लोगों के लिए अगले महीने भी वाहनों की पासिंग होगी. उन्होंने कहा कि अगली बार के लिए जो लोग फीस कटवाते हैं तो एसडीएम कार्यालय से टोकन नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं. इसी के आधार पर ही वाहनों की पासिंग की जाएगी. इसके लिए जब भी पासिंग की तारीख घोषित होगी. वाहन चालक टोकन नंबर के आधार पर पासिंग करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :नप नेरचौक ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर की कार्रवाई, दुकानों के बाहर सजाया सामान हटाया