सुंदरनगर:प्रदेश में चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मंडी जिला के सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जड़ोल में सड़क किनारे पार्क किए गए कार के टायर चोरी होने का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर ईंटों के सहारे कार को खड़ा कर फरार हो गए.
चोरों के हौसले बुलंद
जड़ोल गांव के भूतपूर्व सैनिक संजीव कुमार ने रोज की तरह अपनी कार को सड़क किनारे पार्क किया था. दूसरे दिन सुबह वापस आने पर देखा तो कार के चारों टायर गायब थे. कार मालिक ने गाड़ी के टायर चोरी होने की शिकायत सुंदरनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.