करसोग: कोरोना काल में महंगी सब्जियों ने लोगों का जायका बिगाड़ कर रख दिया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे भाव से गरीब लोगों की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं. जिससे आम जनता की मुश्किलें अब बढ़ने लगी हैं.
बढ़ते भाव से आम जनता सहित सब्जी विक्रेता भी परेशान हैं. महंगाई की वजह से सब्जियों की बिक्री पर भी असर पड़ा है. लोग अब पाव में सब्जियां खरीद रहे हैं. ऐसे में महंगाई ने सब्जी विक्रेताओं की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इन दिनों बाजार कोई भी सब्जी सस्ती नहीं है. जिसे आम लोग अपनी पसंद और बजट के हिसाब से खरीद सकें.
हर एक सब्जी में प्रयोग होने वाला आलू इन दिनों बाजार में 45 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसी तरह से 70 रुपये किलो तक बिक रहा प्याज भी आम जनता के आंसू निकाल रहा है. वहीं, महंगी हुई फूल गोभी से भी आम जनता परेशान है. इन दिनों फूल गोभी का भाव 50 रुपये किलो चल रहा है. बंद गोभी 50 रुपये किलो बिक रही. शिमला मिर्च ने भी लोगों की जेब ढीली कर दी है.