करसोग/मंडी: करसोग में किसानों और बागवानों के लिए राहत भरी खबर है. यहां चारकुफरी में हजारों किसानों और बागवानों के लिए जल्द ही अति आधुनिक सब्जी मंडी की सुविधा मिलेगी.
इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. एफसीए की मंजूरी के लिए पहले ही ऑनलाइन केस भेजा जा चुका है. इसको जल्द से जल्द मंजूरी मिले, सरकार ने इस बारे में प्रयास तेज कर दिए हैं. ऐसे में मंजूरी मिलते ही साल के अंत तक सब्जी मंडी का शिलान्यास किया जा सकता है.
इसके लिए करसोग के चारकुफरी में पहले ही 13 बीघा भूमि का चयन किया गया है, ताकि यहां पर एक आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण किया जा सके, जिससे किसानों सहित आढ़तियों को सभी तरह की सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध हो सके. यहां ऑक्शन प्लेट फॉर्म के अलावा किसानों के ठहरने के लिए रेस्ट रूम की भी व्यवस्था होगी.
इसके अतिरिक्त बाहरी मंडियों से आने वाले लदानियों के लिए भी ठहरने का प्रबंध रहेगा. इस सब्जी मंडी में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. बता दें कि वर्तमान में किसानों को सुविधा देने के लिए चुराग में निजी भूमि पर टीन के टेंपररी शेडों में सब्जी मंडी चलाई जा रही है, जिस कारण बारिश के दिनों में किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए लोग लंबे समय से चारकुफरी में जल्द से जल्द आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं.