मंडी: वल्लभ कॉलेज मंडी में 5800 के लगभग विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है. इनमें से अधिकतर विद्यार्थियों ने अभी तक ऑनलाइन फीस जमा नहीं करवाई है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यदि समय पर फीस जमा नहीं होती है, तो विद्यार्थियों को लेट फीस जमा करवाने पर जुर्माना अदा करना पड़ेगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद जब फार्मों की जांच होती है तो उसके बाद कमेटी के अप्रूव किए जाने के साथ ही विद्यार्थियों की ई-मेल आइडी पर उनको मेल चला जाता है. इसके बावजूद अभी कम ही बच्चों ने फीस जमा करवाई है. हालांकि, कई बार फीस बैंक चालान के कारण भी देरी से जमा होती है. ऐसे में छात्रों को ई-मेल आइडी चेक करने के साथ ही अगर चालान भरा है तो बैंक से भी फीस जमा न होने का कारण पता करना होगा.