मंडी: देश में अगर अभी भी कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में होती तो आज ना ही कश्मीर से धारा 370 हटती, ना ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होता और ना ही कांग्रेस देश की सीमाओं की रक्षा करने में समर्थ होती. यह जुबानी हमला हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बोला है.
वीरवार को हिमाचल विधानसभा चुनावों के प्रचार के अंतिम दिन योगी ने बल्ह के कंसा मैदान व नाचन के घनोटू में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. कंसा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस होती तो वह कोरोना जैसी महामारी से देश की जनता की रक्षा नहीं कर पाती और तो और कांग्रेस वाले दवाई बनाना तो दूर जनता के टेस्ट भी नहीं करवा पाते, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता को राहत भी मिली और देश आज दुनिया में श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साबित कर रहा है.