सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में एक अनजान शख्स सड़कों पर घूमता हुआ पाया गया है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को पुलिस थाना सुंदरनगर ले गई. जब व्यक्ति से पूछताछ की कोशिश की गई तो वह व्यक्ति बोलने में असमर्थ निकला. जिसकी वजह से पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पुलिस के मुताबिक व्यक्ति बिहार राज्य से संबंध रखता है. ऐसे में स्थानीय पुलिस ने सुंदरनगर में ठेकेदारी का कार्य करने वाले बिहार के घनश्याम ठाकुर को थाने बुलाकर व्यक्ति को उनके हवाले कर दिया है. साथ ही, पुलिस की ओर से व्यक्ति के परिवार वालों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
ठेकेदार की लोगों से अपील