हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोगिंदर नगर में शरारती तत्वों ने बाइक में लगाई आग, साथ खड़ी 2 गाड़ियां भी हुई क्षतिग्रस्त - mandi news hindi

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदर नगर में शरारती तत्वों द्वारा सड़क किनारे खड़ी बाइक को आग लगाने का मामला सामने आया है. इस घटना में बाइक के साथ खड़ी 2 अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Unknown people set the bike on fire)

Unknown people set the bike on fire
Unknown people set the bike on fire

By

Published : Mar 21, 2023, 11:40 AM IST

जोगिंदर नगर में शरारती तत्वों ने बाइक में लगाई आग

मंडी:मंडी जिले के जोगिंदर नगर में शरारती तत्वों द्वारा सड़क किनारे खड़ी बाइक को आग लगाने का मामला सामने आया है. आग लगाने की है घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. वहीं, बाइक के साथ खड़ी 2 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को सरकाघाट हाईवे पर उपमंडल जोगिंदर नगर के गांव छत्तर में सड़क किनारे खड़ी बुलेट बाइक को शरारती तत्वों ने आग लगा दी.

बाइक के अलावा आग की चपेट में आई 2 गाड़ियां:मंगलवार तड़के करीब 3 बजे गांव वालों को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. बुलेट व मारुति एस्प्रेसो कार सुरेश कुमार व एक अन्य ऑल्टो कार संजय कुमार की बताई जा रही है. मामले की पुष्टि जोगिंदर नगर थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने की है. उन्होंने बताया कि बस्सी चौकी की टीम द्वारा दो गाड़ियों और एक बुलेट में आग लगाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

इस वारदात में संलिप्त शरारती तत्वों को जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा. बता दें कि क्षेत्र में वाहनों को नुकसान पहुंचाने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी शरारती तत्वों द्वारा यहां पर कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. लेकिन पुलिस शरारती तत्वों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में अभी तक नाकाम रही है. स्थानीय लोगों ने शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें:खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट, वाहनों की हो रही चैकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details