हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंदिरा मार्केट की छत पर शरारती तत्वों ने तोड़ा सेल्फी प्वाइंट, नहीं हो रही कोई कार्रवाई

जिला मंडी के इंदिरा मार्केट की छत पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को शरारती तत्वों द्वारा एक बार फिर तोड़ दिया गया है. जिसे टूटे हुए लगभर 20 दिन हो गए हैं. लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने नगर निगम मंडी और पुलिस प्रशासन से शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही यहां सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग रखी है. (Unknown people broke Selfie Point in Mandi)

Unknown people broke Selfie Point in Mandi.
इंदिरा मार्केट की छत पर शरारती तत्वों ने तोड़ा सेल्फी प्वाइंट.

By

Published : Dec 21, 2022, 7:38 PM IST

इंदिरा मार्केट की छत पर शरारती तत्वों ने तोड़ा सेल्फी प्वाइंट.

मंडी:मंडी शहर की शान कहे जाने वाली इंदिरा मार्केट की छत पर स्थापित सेल्फी प्वाइंट को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है कि इंदिरा मार्केट की छत पर शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की हो. इससे पूर्व भी शरारती तत्व कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इन शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए न तो नगर निगम कुछ कर रही है और न ही पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है. (Unknown people broke Selfie Point in Mandi) (Selfie Point in Indira Market)

स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने सेल्फी प्वाइंट के साथ की गई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. ताकि भविष्य में शरारती तत्व इस तरह की घटना को अंजाम न दे सकें. इंदिरा मार्केट के प्रधान अशोक शर्मा ने बताया कि वह बार-बार नगर निगम से इंदिरा मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मामला उठाते रहते हैं. वहीं, इंदिरा मार्केट परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग करते हैं. निगम की ओर से इंदिरा मार्केट की छत पर सीसीटीवी कैमरा होने के पोस्टर तो लगा दिए लेकिन कैमरा एक भी नहीं लग पाया है.

उन्होंने बताया कि सेल्फी प्वाइंट को टूटे हुए 20 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है. इस बारे में कई बार नगर निगम में भी शिकायत की जा चुकी है. बावजूद इसके नगर निगम इसे ठीक कराने के लिए कोई जहमत नहीं उठा रही है. वहीं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इंदिरा मार्केट के रखरखाव के लिए नगर निगम की टीम के गठन की कार्रवाई भी कागजों तक ही सीमित रही. उन्होंने नगर निगम व पुलिस प्रशासन से शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि शहर व इंदिरा मार्केट की सुंदरता बनी रहे.
ये भी पढ़ें:MANDI: सुंदरनगर के नरेश चौक में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित, ऑनलाइन कटेगा चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details