हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

16 अप्रैल को NDA ,CDS और नौसेना अकादमी परीक्षा, मंडी में धारा 144 रहेगी लागू - union public service commission exam 2023

मंडी में 16 अप्रैल को एनडीए, सीडीएस एवं नौसेना अकादमी परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू रहेगी. वहीं, परीक्षा केंद्रों के आसपास कार्यक्रमों का आजोयन नहीं किया जा सकेगा.

मंडी में धारा 144 रहेगी लागू
मंडी में धारा 144 रहेगी लागू

By

Published : Apr 14, 2023, 8:37 AM IST

मंडी:संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा 16 अप्रैल को मंडी जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) संयुक्त रक्षा सेवाएं (सीडीएस) एवं नौसेना अकादमी की परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा के मद्देनजर 16 अप्रैल को सदर मंडी मुख्यालय के संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी.वहीं ,प्रशासन द्वारा इस परीक्षा के दृष्टिगत सदर मंडी में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा: मंडी जिले में इन परीक्षाओं के लिए इंडस ग्लोबल स्कूल (इंडिया), राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी, दयानंद एंग्लो वैदिक (डी.ए.वी.) सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालक) मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) मंडी व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डी.आई.ई.टी.) मंडी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के आसपास सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक गतिविधियों पर रहे गा प्रतिबंधः

कार्यक्रमों रहेगा प्रतिबंध:एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में हथियार व अवांछित सामग्री ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल, 2023 को संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी, धरना प्रदर्शन आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.

हथियारों पर भी रहेगा प्रतिबंध:वहीं ,परीक्षा के दिन यानी 16 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संबंधित परीक्षा स्थलों के आसपास लाउड स्पीकरों के उपयोग, परीक्षा स्थलों के आसपास निर्माण, टेंट/स्टेज लगाने/तोड़ने आदि के काम पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस दिन परीक्षा केंद्रों में किसी प्रकार के हथियार, लाठियां, गोला बारूद, तलवार, घातक उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

ये भी पढ़ें :शिलाई के देवेंद्र ने पास की NDA की परीक्षा, देशभर में हासिल किया 22वां स्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details