मंडी:संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा 16 अप्रैल को मंडी जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) संयुक्त रक्षा सेवाएं (सीडीएस) एवं नौसेना अकादमी की परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा के मद्देनजर 16 अप्रैल को सदर मंडी मुख्यालय के संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी.वहीं ,प्रशासन द्वारा इस परीक्षा के दृष्टिगत सदर मंडी में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा: मंडी जिले में इन परीक्षाओं के लिए इंडस ग्लोबल स्कूल (इंडिया), राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी, दयानंद एंग्लो वैदिक (डी.ए.वी.) सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालक) मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) मंडी व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डी.आई.ई.टी.) मंडी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के आसपास सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक गतिविधियों पर रहे गा प्रतिबंधः