मंडी:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा मंडी जिला के लिए भेजी मेडिकल उपकरणों की खेप गुरुवार को मंडी पहुंच गई है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों राज्य मंत्री ने हिमाचल प्रदेश को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उपयोगी मेडिकल उपकरण भेजे हैं, जिन्हें हर जिले में पहुंचाया जा रहा है. मंडी जिला के लिए भेजी गई सामग्री प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर को भेंट की. राकेश जम्वाल ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में यह उपकरण व दवाइयां उन्हें सौंपी हैं.
जानिए क्या कहते हैं प्रदेश महामंत्री भाजपा राकेश जमवाल ?
राकेश जम्वाल ने कहा कि इस मेडिकल सामग्री में पीपीई किट्स, फेसशील्ड्स, ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन रेगुलेटर्स, मास्क, दस्ताने (ग्लव्स) आदि शामिल हैं. संकट की इस घड़ी में यह सामग्री कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा प्रयोग की जाएगी. इसे जिला प्रशासन आवश्यकता के अनुसार जरूरतमंद लोगों को जारी कर सकेगा.
उन्होंने इस सहायता के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का जिलावासियों और सभी विधायकों की ओर से आभार व्यक्त किया. वहीं, इस सामग्री के साथ जिला भाजपा ने भी अपनी ओर से भी मेडिकल सामग्री डीसी को सौंपी. राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित रोगियों व परिवारों की सेवा में तत्परता से जुटे हैं.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जताया आभार
इस अवसर पर उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला प्रशासन की ओर से जिला के लिए कोविड संक्रमण से मुकाबले के लिए चिकित्सा राहत सामग्री भेजने पर जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि इन उपकरणों को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक और मेक शिफ्ट कोविड स्वास्थ्य केंद्र खलियार के अलावा जिन अस्पतालों में इन उपकरणों की जरूरत होगी वहां भेजा जाएगा. इस दौरान विधायक जवाहर ठाकुर, इंद्र सिंह गांधी, जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह, नगर निगम मंडी की मेयर दीपाली जसवाल सहित अन्य भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें ;-अब घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी