करसोग: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा के स्टार प्रचारकों की धुआंधार रैली जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के करसोग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित किया है. इस दौरान अमित शाह ने करसोग के युवाओं को अपने जिगर का टुकड़ा कहते चुनावी सभा को संबोधित करा शुरू किया. इसके साथ ही अमित शाह ने केंद्र की ओर से हिमाचल को दिए गए सौगातों का बखान किया. (Amit Shah in Karsog)
अमित शाह ने करसोग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए बेहतरीन कार्य किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सभी ने शिमला को पर्यटन स्थल समझा, लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए हिमाचल कर्मभूमि है, तभी उन्होंने हिमाचल का इतना विकास किया है. (amit shah rally in karsog )
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के लिए शिमला टूरिस्ट स्पॉट है. नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक घूमने के लिए चले आते हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए हिमाचल कर्मभूमि है. इसीलिए नरेंद्र मोदी ने विकसित प्रदेश बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. नरेंद्र मोदी सरकारी प्रजोक्ट को केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट में जिसे कांग्रेस ने 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी हिमाचल का बनाया था. उसे नरेंद्र मोदी ने 90 फीसदी केंद्र और 10 फीसदी हिमाचल के लिए रेशियो बनाकर प्रदेश का विकास किया है. (Union home minister amit shah rally in karsog)
अमित शाह ने कहा कि, अभी देश में मौनी बाबा मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. सर्जिकल स्ट्राइक करके मोदी सरकार ने बता दिया कि कांग्रेस के मनमोहन सिंह पहले डर जाते थे, लेकिन अब मोदी के कार्यकाल में पाकिस्तान के आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 370 धारा हटा करके बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन यह कांग्रेसी ही संसद में खड़े होकर कहते थे कि अगर ऐसा किया जाएगा तो खून की धाराएं भारत में बहेंगी. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. (Amit Shah Attacks on Congress)