करसोग:हिमाचल के करसोग में विधानसभा चुनाव को लेकर सर्दियों के मौसम में सियासी पारा चढ़ गया है. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को राजनीति के चाणक्य कहलाए जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करसोग के बरल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित (Union Minister Amit Shah rally in Karsog) करेंगे.
इस दौरान क्षेत्रवासियों की तरफ से उन्हे पांडवों की यादों से जुड़े विश्व प्रसिद्ध प्राचीन ममलेश्वर महादेव मंदिर का देवदार की लकड़ी से बना प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाएगा. जिसे पर कारीगर कृष्ण लाल ने नक्काशी कर मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाए हैं. ममलेश्वर महादेव मंदिर का पांडवों से गहरा नाता है. मान्यता है कि मंदिर में भीम का एक ढोल भी है. ऐसे में अमित शाह करसोग के इतिहास से जुड़ी पुरानी यादों को अपने साथ लेकर जाएंगे.
कुन्हों हेलीपैड पर होगा स्वागत:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) हेलीकॉप्टर से 12.45 पर कुन्हों हेलीपैड उतरेंगे. इसके बाद अमित शाह 12.50 पर सड़क मार्ग से होकर करसोग पहुंचेंगे. जहां बस स्टैंड से निचली तरफ बरल में केंद्रीय मंत्री 1.40 पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात 2.25 पर वे कुन्हों हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. (Amit saha on Himachal tour).