मंडी: जिला बेरोजगार कला अध्यापक संघ की बैठक रविवार को सुंदरनगर के जवाहर पार्क में हुई. बैठक जिलाध्यक्ष हिमांशु चौहान व राज्य अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस मौके पर राज्य अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार बेरोजगार कला अध्यापकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
मंडी बेरोजगार कला अध्यापक संघ का सरकार पर निशाना, मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी - राज्य अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज
मंडी के बेरोजगार कला अध्यापक संघ की बैठक रविवार को सुंदरनगर के जवाहर पार्क में हुई. इस मौके पर राज्य अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार बेरोजगार कला अध्यापकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
उन्होंने कहा कि करीब दो दशकों से बेरोजगार कला अध्यापक अपनी नियुक्तिओं की मांग मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ. हमारा सब्र का बांध टूट रहा है. संघ आने वाले समय में हर मंत्री विधायकों के घर का घेराव करेगी . मुकेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकारी अगर हमारी मांगों पर अगर अमल नहीं करती है तो मजबूरन हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
ये भी पढ़े: ऊना में भाषा अध्यापक के एक पद पर होगी नियुक्ति, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन