मंडी: बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने नाचन विधायक विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मिडिल और हाई स्कूलों में ड्राइंग मास्टरों को नौकरी की मांग की गई. संघ ने मांग कि है कि विधानसभा सत्र में सरकार ड्राइंग मास्टरों के लिए भर्ती में स्टैंडिंग पूल की कंडिशन को जल्द समाप्त करे. सरकार मिड्ल और हाई स्कूलों में ड्राइंग मास्टरों को नौकरी प्रदान करे.
बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने नाचन विधायक को सौंपा ज्ञापन, मिडिल और हाई स्कूलों में ड्राइंग मास्टरों को दें नौकरीयां
बेरोजगार कला अध्यापक संंघ ने नाचन विधायक विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में मिडिल और हाई स्कूलों में ड्राइंग मास्टरों को नौकरी की मांग की गई और कहा गया कि स्टैंडिंग पूल की कंडिशन को जल्द समाप्त किया जाए.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि नाचन विधायक विनोद कुमार से प्रदेश कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मंडल ने काडर की समस्या और स्टैंडिंग पूल की शर्त को लेकर चर्चा की है. रमेश कुमार ने कहा कि सरकार के नियम ड्राइंग मास्टर के पद की भर्ती में बाधा बने रहे हैं. वर्तमान में विभाग को स्टैंडिंग पूल कंडिशन की कोई आवश्यकता नहीं रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार के दौर में बेरोजगार ड्राइंग मास्टर डिप्लोमा होल्डर से न्याय अवश्य किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि दो दशक से ड्राइंग मास्टर रोजगार के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं. अधिकतर बेरोजगार गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और डिप्लोमा करने के उपरांत सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. संघ ने मांग की है कि ड्राइंग मास्टर को जेबीटी की कैटेगरी में शामिल किया जाए ताकि एक ही विभाग में एक ही नीति पर शिक्षक की भर्ती हो पाए.